उत्तर प्रदेश के बरेली में दो सहेलियां एक दूसरे से इस हद तक प्यार कर बैठी की एक साथ साथ जन्मों का रिश्ता निभाने की कसम खाने को तैयार हो गयीं। यही नहीं शादी करने को तैयार एक सहेली ने तो अपना जेंडर परिवर्तन करवाकर एसडीएम कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है। एसडीएम ने मामले में शासकीय अधिवक्ता से राय मांगी है।
बता दें बरेली में निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाली दो लड़कियों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने पति-पत्नी बनकर जीवन साथ-साथ बिताने का ठान लिया।मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इसमें एक लड़की बदायूं की और दूसरी बरेली की रहने वाली है। बदायूं की लड़की की मुलाकात बरेली की रहने वाली लड़की से हुई। दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई और यही दोस्ती धीरे-धीरे प्यार के उस हद तक पहुंच गई, जहां दोनों ने पति-पत्नी बन कर साथ रहने का ठान लिया। दोनों सहेलियों में प्यार इस कदर हो गया कि परिवार के विरोध के बावजूद दोनों पति पत्नी के रिश्ते में बांधने को तैयार हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों सहेलियों में से एक मेडिकल की जटिल प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपना जेंडर बदलवाकर लड़की से लड़का बन गई है। इसके बाद दोनों ने एसडीएम सदर की कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन का प्रस्ताव दिया। शादी के रजिस्ट्रेशन की अर्जी आने के बाद एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडे ने इस मामले में शासकीय अधिवक्ताओं से विधिक राय मांगी है।
एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडे ने बताया कि ”विशेष विवाह अधिनियम के तहत एक आवेदन आया था। उसके अनुसार अगर कोई अपने विवाह का पंजीकरण यहां करना चाहता है तो एसडीएम के यहां आवेदन दे सकता है। क्योंकि, इस मामले में जेंडर चेंज करने के बाद आवेदन आया है, इसलिए विधिक राय मांगी गई है। क्योंकि, पहली बार ऐसा केस हमारे सामने आया है, इसलिए जानना चाहते हैं कि इसमें कानूनी नियम क्या है और नियम के अनुसार जो भी होगा वह किया जाएगा। इस मामले में एक लड़की बरेली की रहने वाली और एक बरेली के बाहर की।”