बारिश के कारण यमुना नदी के बढ़े जलस्तर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी
हैं. इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश
दिया गया है. डीएम के आदेश के बाद शुक्रवार यानि 14 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे.
बता दें कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर है.
गुरूवार को यमुना का जलस्तर 208.6 मीटर तक पहुंच गया है. यमुना के किनारे बसे
निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इसलिए सावधानी के चलते गौतमबुद्धनगर
जिला प्रशासन ने बच्चों और स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए
स्कूलों को शुक्रवार को बंद रखने की घोषणा की है.