देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात खराब हो गए
हैं. बारिश की वजह से सबसे खराब हालात हिमाचल प्रदेश के हैं. यहां के 12 जिले
बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते हिमाचल में अबतक
90 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, हालांकि कुछ मौतें लैंडस्लाइड और अचानक आई बाढ़ के
कारण भी हुई हैं.
हिमाचल प्रदेश के मंत्री रोहित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश की
वजह से करीब 90 लोगों की जान चली गई है. कई मौतें भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से हुई
हैं. बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से करीब 4000 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुसकान हुआ
है. इसके अलावा करीब 2000 सड़कों के बंद होने की भी खबर है.