प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया
है. पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. ये सम्मान अबतक दुनिया के चुनिंदा प्रमुख नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया गया है. इनमें
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, वेल्स के तत्कालीन राजकुमार
किंग चार्ल्स, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व
महासचिव बुट्रोस-घाली समेत अन्य लोग शामिल हैं.
बता दें कि पीएम मोदी इस समय फ्रांस के दो दिनों के दौरे पर हैं. गुरुवार
को पेरिस पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न
ने स्वागत किया. पीएम मोदी के सम्मान में एलिसी पैलेस में रात्रिभोज का आयोजन हुआ.
इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने आधिकारिक आवास एलिसी पैलेस
में पीएम मोदी की मेजबानी की.
पीएम मोदी ने पेरिस में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. इस दौरान
उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के प्रति नई उम्मीद और नई आशा से भरा हुआ है.
यह उम्मीद ठोस नतीजों में बदल रही है. इसकी अहम ताकत भारत का ह्यूमन रिसोर्स है और
यह संकल्पों से भरा हुआ है.