उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा बना हुआ है. बाढ़ और आकाशीय
बिजली गिरने से बीते 24 घंटों में 14 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मौसम विभाग की ओर
से प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. बिजली गिरने की चेतावनी जारी
करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में
नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
केंद्रीय जल आयोग से जारी चेतावनी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के
हापुड़, बदायूं, मथुरा, बलरामपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, कुशीनगर, मथुरा, बहराइच,
मुरादाबाद और गंगा नदी के तट के सभी जिलों में जलस्तर बढ़ने के आसार जताए गए हैं.
हापुड़ में 14 और 15 जुलाई के लिए येलो अलर्ट है. इसके बाद दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट
जारी किया गया है. 18 जुलाई को खतरा बढ़ता देख रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसी
तरह बदायूं में 14-15 जुलाई को ऑरेंज और 16 से 18 जुलाई तक रेड अलर्ट है. इसके साथ
ही अयोध्या के लिए 16 जुलाई से चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया,
देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, हरदोई समेत प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में अभी भी
वज्रपात की आशंका जताई जा रही है. वहीं गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी,
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, फर्रुखाबाद,
कन्नौज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
जारी किया गया है.