आगरा के ताजगंज स्थित एक मैरिज हॅाल में गुरुवार को दो बहनों का निकाह हुआ। एक लड़की की विदाई के बाद दूसरी लड़की की विदाई से पहले ससुरालियों ने कार और अन्य दहेज की मांग रख दी। लड़की पक्ष हाथ जोड़कर मनाता रहा लेकिन ससुराली जन नहीं माने, और दूल्हा निकाह के दो घंटे बाद तीन बार तलाक बोलकर चला गया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने दूल्हे सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आगरा के मंटोला निवासी कामरान वारसी ने बताया कि बुधवार को उसकी दो बहनों गौरी और डॉली का निकाह फतेहाबाद रोड स्थित प्रियांशु गार्डन में था। उसने शादी में बहनों को गृहस्थी का सामान, जेवरात, कुछ कैश के साथ दावत पर रुपये खर्च किए थें। पहले बड़ी बहन गौरी का निकाह पढ़ा गया और पति अमन के साथ विदा हो गई। इसके बाद छोटी बहन डॉली का निकाह हुआ और दूल्हे आसिफ के साथ विदाई की बारी आई, तो दूल्हे के परिजनों ने कार की डिमांड कर दी। दुल्हन के घरवालें मनाते रहे लेकिन ससुरालीजन का दिल नहीं पसीजा। जब परिवार के लोगों के समझाने पर भी वो विदाई के लिए तैयार नहीं हुए। तो दूल्हे के अधिकांश परिजन वहां से चले गए। कुछ रिश्तेदार के साथ दूल्हा आसिफ रुका रहा और कुछ देर बाद दुल्हन डॉली को तीन बार तलाक बोलकर चला गया।
भाई कामरान की सूचना पर मैरिज हॅाल पहुंची पुलिस मामले में आसिफ, मुन्नी, परवेश, सलमान, रुखसार, नजराना और फहरीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगरा के थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय का कहना है कि विवेचना की जा रही है।