मेरठ क्षेत्र मे आज प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई जाएगी। मेरठ के आईजी कमिश्नर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करेंगे। मेरठ से बागपत तक हवाई निरीक्षण कर कावड़ियों पर पुष्पवर्षा कि जाएगी। CCSU से IG कमिश्नर पुष्पवर्षा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए हैं।
सावन के पहले सोमवार को काशी में हुई थी पुष्पवर्षा
सावन के पहले सोमवार को काशी में गाजीपुर मार्ग पर स्थित कैथी मार्कण्डेय महादेव मंदिर से अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर में से करीब दो क्विंटल गुलाब, गेंदा और जरवेरा फूलों की पंखड़ियों की वर्षा की थी। आसमान से फूलों की वर्षा होते देख कांवड़िये खुशी से झूम उठे थे। लोगों ने भी आसमान से हो रही पुष्पवर्षा की सराहना की थी।