बांदा
में एक तालाब में हजारों मछलियों के मरने से हड़कंप मच गया. एक साथ इतनी तादाद में
मछलियों की मौत से आसपास के इलाके में दुर्गंध फैल गई, जिससे लोगों का सांस लेना
मुश्किल हो गया. आनन-फानन में पहुंची प्रशासन की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है.
तालाब के पानी के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है और मृत मछलियों को दफनाने
का आदेश भी दिया गया है. बीमारी फैलने के डर से तालाब की साफ-सफाई का काम भी शुरू
हो गया है.
दरअसल यह
मामला बबेरू तहसील के यमरेही नाथ बाबा का है. जहां बने तालाब में अचानक हजारों
मछलियों की मौत की ख़बर से प्रशासन की नींद उड़ गई. तालाब के पानी को लेकर ग्रामीण
तरह-तरह की बात भी कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि तालाब के पानी में ज़हर
मिलाया गया है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.