उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मदद करने के आरोप में सुल्तानपुर जेल के जेलर वीरेंद्र कुमार के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की गई है। उन पर आरोप था, कि बांदा जेल में तैनाती के दौरान उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी की मदद की थी। विभागीय जांच में उन पर लगे आरोप सही पाए गए हैं, जिसके बाद वीरेंद्र कुमार को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है।
वीरेंद्र कुमार जब बांदा जेल में जेलर थे तो वो मुख्तार अंसारी की मदद किया करते थे और उनसे मिलने आए लोगों की सहायता करते थे। इतना ही नहीं वह बाहर से मुख्तार के लोगों द्वारा भेजे गए सामान को अंदर मुख्तार तक पहुंचाते थे। मामला सामने आने के बाद जेलर वीरेंद्र कुमार के खिलाफ डीआईजी जेल को इसकी जांच सौंपी गईं थी। जांच रिपोर्ट में वीरेंद्र पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। जिसके बाद उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें मुख्तार अंसारी इन दिनों यूपी की बांदा जेल में बंद हैं। पिछले महीने वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।