सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश के लगभग 1.44 लाख निर्धन गरीब ग्रामीणों के लिए केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये हैं। इस स्वीकृति के बाद उत्तर प्रदेश सर्वाधिक आवास स्वीकृत कराने का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाला राज्य बन जाएगा।
एक माह में उत्तर प्रदेश के 1 लाख 44 हजार 220 ग्रामीणों को पक्की छत मिल जाएगी। बात दें सीएम योगी के पत्र पर केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास देने कि मंजूरी दी है। जिसके बाद अब प्रदेश सरकार 13 अगस्त तक यूपी में ग्रामीणों को आवास देने की कार्रवाई को पूरा करेगी। इसी के साथ यूपी सर्वाधिक आवास स्वीकृत कराने का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाला राज्य बन जाएगा। गरीबों को आवास देने के साथ ही 21,68,574 आवास देने वाला राज्य बन जाएगा।
गौरतलब है कि 18 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार को उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त आवास देने के लिए पत्र लिखा था। ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मंत्रालय की तरफ से अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास का पत्र शासन को प्राप्त हुआ है। जिसमें अतिरिक्त आवास स्वीकृत होने की जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने ग्राम्य विकास विभाग को बताया है कि 2.95 करोड़ आवास के लक्ष्य को पाने के लिए योजना को मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है।