प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिनों के
फ्रांस दौरे के बाद अबू धाबी पहुंचे. अबू धाबी पहुंचते ही पीएम मोदी का एयरपोर्ट
पर जोरदार स्वागत हुआ. पीएम मोदी अपने इस दौरे पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद
से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी होंगे. संयुक्त
अरब अमीरात की यात्रा के दौरान पीएम मोदी शीर्ष नेतृत्व के साथ खासतौर पर ऊर्जा,
खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों पर बातचीत कर सकते हैं.
इससे पहले शुक्रवार को अपने फ्रांस दौरे के
दौरान पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों के बीच एलिसी पैलेस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की
वार्ता हुई. वार्ता में रणनीतिक साझेदारी के भविष्य की रूपरेखा तैयार करने पर
चर्चा हुई. इस दौरान भारत की G-20 अध्यक्षता, इंडो पैसिफिक से जुड़े मुद्दों और
क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी
के सम्मान में शुक्रवार को रात्रिभोज का आयोजन किया. रात्रिभोज के लिए पेरिस के
लौवर संग्रहालय पहुंचे पीएम मोदी का इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस की फर्स्ट लेडी
ब्रिगिट मैक्रों ने स्वागत किया.