कुशीनगर जिले में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां धीरेंद्र सिंह नाम का युवक मुरादाबाद में प्रशिक्षु दारोगा था। कुशीनगर जिले की ही एक युवती से फेसबुक के जरिए उसे प्यार हुआ। जिसके बाद शादी का झांसा देकर उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए, फिर दारोगा बनते ही युवक शादी करने से मुकर गया। इस मामले में युवती ने शाहपुर थाने में दुष्कर्म और धोखाधड़ी सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र की एक 24 वर्षीय युवती गोरखपुर में रहकर विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई करती थी। इस दौरान क्षेत्र के ही धीरेंद्र प्रताप सिंह से फेसबुक के माध्यम से संपर्क हुआ और दोस्ती हुई। धीरेंद्र सिंह उस समय प्रशिक्षु दारोगा की मुरादाबाद में ट्रेनिंग ले रहा था। अक्टूबर 2020 में गोरखपुर आया और युवती को दोस्त के कमरे पर ले जाकर शादी का विश्वास दिलाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके कुछ समय बाद वह शादी से मुकर गया। जिसके बाद युवती ने 6 सितम्बर 2022 में दारोगा के खिलाफ शाहपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज पर उसपर कार्रवाई शुरू कर दी। खुद को कानूनी पचड़े में फंसता देख दारोगा ने कानूनी रूप से गोरखपुर न्यायालय में युवती से शादी कर ली। उसे विश्वास दिलाया कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखे और कुछ दिन बाद वह घरवालों से बात कर उसे ले जाएगा।
युवती का कहना है कि दस महीने बीतने के बाद भी दरोगा ना ही उसे लेने आया और ना ही उसने फोन पर बात की। ऐसे में परेशान होकर वह अपने ससुराल पहुंची तो देखा कि घर में ताला जड़ा हुआ है। जिसके बाद युवती दरवाजे पर बैठकर परिजनों का इंतजार करने लगी। दरवाजे पर करीब 30 घंटे तक युवती को बैठा देख गांव वाले हैरान हो गए। वहीं इस मामले में दारोगा धीरेंद्र सिंह के पिता का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।