आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कई विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
शनिवार को लोकभवन में सीएम योगी ने 66 समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद), 204 अनुदेशक (प्राविधिक शिक्षा विभाग) एवं 130 कनिष्ठ सहायक (लोक निर्माण विभाग) (कुल 400) को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान सीएम योगी ने सभी चयनित युवाओं को बधाई दी।
पिछले 6 वर्ष में 6 लाख नियुक्तियां : सीएम योगी
सीएम योगी ने इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों से कहा कि आपने देखा होगा पिछले डेढ़ वर्ष मे ये 17वां नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम है,अबतक हमने 55 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र दे चुके है। मात्र डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में नियुक्तियां हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्ष में 6 लाख नियुक्तियां हुई हैं। इसमें सवाल नहीं उठा सकता,न ही कोई भर्ती न्यायालय मे है। सेवा चयन आयोग की कार्यशैली में पारदर्शिता है। यही कारण है की प्रदेश के युवा का सम्मान हो रहा है। प्रदेश प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
युवाओं को अपने ही प्रदेश में कार्य, रोजगार व नियुक्ति
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि ”जो समाज अपने प्रतिभा को सम्मान देता है वो समाज विकास में हमेशा आगे रहता है। उत्तर प्रदेश आज विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले युवाओं में हताशा निराशा था। जब प्रदेश के बाहर जाता था तो पहचान का संकट था, कोई किराये पर कमरा नही देता था, लेकिन आज उत्तरप्रदेश ने उस छवि से मुक्त हो चुका है। योगी ने कहा कि आज युवाओं को अपने ही प्रदेश में कार्य और रोजगार व नियुक्ति मिल रहा है।”