एनडीए की बैठक में शामिल होने को लेकर बीजेपी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिराग पासवान को चिट्ठी लिखी है. 18 जुलाई को
होने वाली एनडीए की बैठक के लिए चिराग पासवान को बुलाया गया है. इस बैठक के लिए चिराग पासवान के अलावा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष
जीतनराम मांझी को भी न्यौता भेजा गया है.
बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के
घटक दलों की बैठक 18 जुलाई को नई दिल्ली के होटल अशोक में होगी. बैठक को लेकर जेपी
नड्डा ने निमंत्रण भेजा है. चिराग पासवान को लिखे पत्र में नड्डा ने लोक जनशक्ति
पार्टी (राम विलास) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए का महत्वपूर्ण
सहयोगी बताया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि एनडीए के अहम साथी दल के रूप में आप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति
देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं. एनडीए
की इस बैठक में आप सादर आमंत्रित हैं.