लखनऊ। श्रीनगर में झेलम नदी की तर्ज पर लखनऊ में गोमती रिवर फ्रन्ट का कायाकल्प करने कि योजना है। इसके लिए रिवर फंड योजना की स्टडी कर श्रीनगर से लौटे एलडीए उपाध्यक्ष ने योजना बनाई है। गोमती रिवर फ्रन्ट के विकास के लिए गोमती नदी के किनारे स्मार्ट पार्किंग बनाई जाएगी। श्रीनगर की विकास योजना का अध्ययन करने के बाद लौटी टीम ने राजधानी में वहां की खूबसूरती उतारने की तैयारी कर रही है। एलडीए वीसी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके संबंध में शासन को भी पूरी रिपोर्ट भेजी जा रही है।
बात दें श्रीनगर में स्मार्ट सिटी योजना से कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। एलडीए गोमती के किराने झेलम रिवर फंड की तरह वॉक-वे साइकलिंग ट्रैक ,ग्रीन स्पेंस, फ्री वाई-फाई, चौड़े रास्ते के लिए यूनिवर्सल एक्सेस ,पुस्तकालय और कैफे बनाएगा।