भारतीय पहलवान संगीता फोगाट ने शनिवार को हंगरी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में गैर ओलंपिक 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) अपने नाम किया।
संगीता को पहले हार मिली लेकिन फिर उन्होंने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए जीत हासिल की। वह सेमीफाइनल हार गईं लेकिन हंगरी की युवा पहलवान विक्टोरिया बोरसोस के खिलाफ कांस्य पदक के प्लेऑफ में 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं। संगीता ने पिछले साल 62 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती थी।
भारतीय महिला पहलवान संगीता फोगाट ने ट्वीट कर देशवासियों के नाम एक संदेश भी दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ” आप सभी के बधाई के संदेश मुझ तक पहुँच रहे हैं इस पल पर बहुत भावुक हूँ.. आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। यह मेडल सिर्फ़ मेरा नहीं है। सब आप सभी का मेडल है। मैं इस मेडल को दुनिया की उन सभी संघर्षशील महिलाओं को समर्पित करती हूँ जो महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के ख़िलाफ़ संघर्षरत हैं। जय हिन्द “
बता दें महिला पहलवान संयुक्त राज्य अमेरिका की जेनिफर पेज रोजर्स से कड़ी शिकस्त मिलने के बाद संगीता रेपचेज राउंड के माध्यम से सेमीफाइनल में पहुंची थीं।
तीसरे राउंड में आक्रामक रुख अपनाया
उन्होंने तीसरे राउंड में एक अन्य अमेरिकी पहलवान ब्रेंडा ओलिविया रेयना को तकनीकी श्रेष्ठता (वीएसयू1) से जीत हासिल कर, 12-2 से हराकर वापसी की थी। संगीता ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और तेज चाल से 4-2 की बढ़त बना ली और तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मुकाबला जीत लिया।
फाइनल में नहीं बढ़ सकीं आगे
तीसरे दौर में जीत से संगीता को सेमीफाइनल में जगह तो मिल गई लेकिन वह फाइनल में आगे नहीं बढ़ सकीं। संगीता सेमीफाइनल मुकाबला पोलैंड की मैग्डेलेना उर्सज़ुला ग्लोडर के खिलाफ 4-6 अंकों से हार गईं, लेकिन तीसरे-चौथे स्थान के मैच में फिर से वापसी करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता।