असम के मोरीगांव इलाके में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर
करोड़ों के वारे-न्यारे करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने फर्जीवाड़े के मुख्य
आरोपी दिलावर हुसैन को गुवाहाटी के हातीगांव से गिरफ्तार किया है. इसके पास से
करीब 533 एटीएम कार्ड, कई सिम कार्ड, एक स्वाइप मशीन और एक फिंगरप्रिंट मशीन बरामद
की गई है.
दरअसल
मोरीगांव पुलिस को जब इस फर्जीवाड़े का पता चला तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के
नेतृत्व में टीम बनाकर गुवाहाटी के हातीगांव में छापेमारी की गई. दिलावर पर फर्जी
लाभार्थी बनाकर खेती नष्ट होने की जानकारी देकर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा करने
का आरोप है. उसने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के धन को फर्जी लाभार्थियों का नाम
बनाकर हड़पने की कोशिश की. फिलहाल इस मामले में पुलिस अबतक 8 लोगों को गिरफ्तार कर
चुकी है.