पाकिस्तान के कराची में 150 साल पुराने हिंदू
मंदिर को शॉपिंग मॉल बनाने के लिए तोड़ दिया गया है. कराची के सोल्जर बाजार में
स्थित मरी माता मंदिर को शुक्रवार की रात एक बिल्डर ने शॉपिंग प्लाजा बनाने के लिए
तोड़ दिया. वहीं इस मामले में पाकिस्तान की सरकार का कहना है कि मंदिर काफी जर्जर हो गया था, इसलिए इसे गिरा दिया गया.
जानकारी के मुताबिक मंदिर की जमीन एक शॉपिंग
प्लाजा प्रमोटर को 7 करोड़ रुपए में बेची गई थी. इसके बाद शुक्रवार की आधी रात को
पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मंदिर पर बुलडोज़र चला दिया गया. मंदिर से जुड़े
ट्रस्टी और एनजीओ भी तोड़फोड़ पर आपत्ति जताने के लिए आगे नहीं आए हैं. इस घटना से
कराची में रहने वाले हिंदू समुदाय के सदस्यों में दहशत का माहौल है. रिपोर्ट के
मुताबिक बाइक पर करीब 8 लोग वहां आए और मंदिर पर हमला कर दिया.
बता दें कि कराची के इस मंदिर का निर्माण 150
साल पहले हुआ था. यह करीब 400 से 500 वर्ग गज में फैला हुआ है. पिछले कुछ समय से
इस मंदिर की जमीन पर कुछ लोगों की नज़रें थीं.