सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के बाद से वहां के हिंदुओं पर खतरा बढ़ गया है. खबर है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में डकैतों ने 30 हिंदुओं का अपहरण कर लिया है. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
दरअसल सीमा हैदर के भारत आने के बाद पाकिस्तान के डकैतों ने धमकी दी थी कि अगर उसकी वापसी नहीं हुई, तो हिंदुओं को अगवा कर लिया जाएगा. अपहरण की खबर के बाद पाकिस्तान के हिंदुओं में डर का महौल बना हुआ है. वहां के हिंदुओं को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
वहीं पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक डकैतों के एक गिरोह ने रविवार को सिंध के काशमोर में एक मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया. हमलावरों ने गौसपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक पूजा स्थल और आसपास के समुदाय के घरों पर हमला किया. उन्होंने ना सिर्फ मंदिर को निशाना बनाया बल्कि अंधाधुंध गोलीबारी भी की. पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक हमला करने वालों में करीब 8 से 9 बंदूकधारी थे, जिन्हें नदी क्षेत्र में ट्रैक किया जा रहा है. बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की ही रहने वाली है.