उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की हालत
गंभीर बताई जा रही है. उनकी तबीयत खराब होने पर मेदांता के आईसीयू में शिफ्ट किया
गया है. पूर्व राज्यपाल और लखनऊ से सांसद रहे लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन
पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी
आदित्यनाथ ने उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना है. जानकारी के मुताबिक, उन्हें
आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
बता दें कि आशुतोष टंडन वर्तमान में लखनऊ पूर्व
से विधायक हैं. वह यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. आशुतोष टंडन के राजनीतिक
सफर की बात करें तो वह 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर विधानसभा
पहुंचे थे. इससे पहले 2012 में हुए चुनाव में उन्होंने लखनऊ उत्तर सीट से विधानसभा
चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. योगी सरकार के पहले
कार्यकाल में टंडन के पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मूलन जैसे कई बड़े
मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में लखनऊ से
तीसरी बार विधायक बने हैं.