2024 लोकसभा चुनाव को लेकर काँग्रेस ने दक्षिण में कमर कसनी शुरू कर दी है। पूर्वांचल के राजनीतिक दल पूर्वाञ्चल में अपनी जमीन बनाने के लिए काँग्रेस के पीछे पीछे दक्षिण कि ओर रुख कर चुके हैं। काँग्रेस ने कमर कसते हुए सोमवार से बेंगलुरु में होने वाली दूसरी विपक्षी एकता बैठक के लिए 25 दलों का समर्थन जुटाया है। केंद्र में भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट मोर्चा पेश करने के अपने प्रयासों के तहत 26 विपक्षी दलों के नेता 17-18 जुलाई को बेंगलुरु के एक 5 सितारा होटल में जुटेंगे।
बैठक के लिए कांग्रेस ने सपा रालोद अपना दल कमेरावादी पार्टी को न्योता भेजा है। उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव आज रवाना होंगे। आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी भी बेंगलुरु जायेंगे। अपना दल कमेरावादी पार्टी से कृष्णा पटेल वहीं रामगोपाल यादव, राजेन्द्र चौधरी और राम अचल राजभर भी बैठक में प्रतिभाग करेंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी रविवार को बैठक में प्रतिभाग करने की पुष्टि की है।
विपक्षों दलों की बैठक की सभी तैयारियों की निगरानी के लिए कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सभी विपक्षी नेताओं के लिए शहर के एक पांच सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है। विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं का स्वागत करते हुए रेस कोर्स रोड पर बड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए। बैठक आज और कल बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में होगी।