राजस्थान के जयपुर में
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं के
साथ बैठक की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को नसीहत
देते हुए कहा कि पहले ही तय कर लीजिएगा, जो पदाधिकारी हैं, वह टिकट नहीं मांगे.
बैठक में उन्होंने नेताओं
से दो टूक शब्दों में कहा कि मैं और मेरा छोड़कर हम और हमारा पर ध्यान देकर काम
किया जाए. उन्होंने कहा कि संगठन में काम करने वाले कार्यकर्ता संगठन पर ही खुद को
फोकस करें. जिन्हें चुनाव लड़ना है वो चुनाव पर ही फोकस करें. उन्होंने संगठन में
पद ले चुके पदाधिकारियों के संदर्भ में यह बात कही, जिससे चुनावों में टिकट को
लेकर होने वाले मतभेदों से बचा जा सके. इससे पहले भी जेपी नड्डा ने माउंट आबू में
यही संकेत दिए थे.
बता दें कि रविवार को जयपुर में बीजेपी की बैठक हुई,
इसमें राजस्थान बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बैठक में सीपी जोशी, वसुंधरा
राजे, राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनियां मौजूद रहे.