हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। बारिश के कारण बढ़े जलस्तर से हरिद्वार में भीमगोडा बैराज का गेट नंबर–10 टूट गया है, जिस कारण उत्तर प्रदेश की तरफ पानी तेज बहाव से बढ़ रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
रविवार देर शाम हरिद्वार में गंगा नदी पर बने भीमगोडा बैराज का गेट नंबर 10 टूट गया। बताया जा रहा है कि पानी के ज्यादा दबाव के कारण बैराज का गेट टूटा है। इस घटना के बाद यहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, उन्होंने बैराज के कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। इस गेट के टूटने से पश्चिमी यूपी और उत्तराखण्ड में बाढ़ के हालात भी बन सकते हैं। आपको बता दें यह बैराज उत्तर प्रदेश सरकार का सिंचाई विभाग संचालित करता है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं परियोजना बांध से पानी छोड़े जाने के कारण अलकनंदा नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार देवप्रयाग में गंगा नदी 20 मीटर और ऋषिकेश में 10 मीटर बढ़ने के कारण लोगों को नदी किनारे न जाने की अपील की गई है। पहाड़ों की प्रमुख नदियों के साथ-साथ बरसाती नदियां और नाले भी भारी बारिश के कारण विकराल रूप लेकर बह रहे हैं।