रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आज लखनऊ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण
होगा. इनमें सबसे अहम 3300 करोड़ से अधिक के निवेश से बने दो राष्ट्रीय राजमार्ग हैं. लखनऊ से सीतापुर
की पहुंच अब और आसान हो जाएगी क्योंकि लखनऊ-सीतापुर एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो
गया है. यह एलिवेटेड रोड बनने के बाद 6 जिलों की तस्वीर बदल जाएगी. इसके अलावा 30
मिनट का समय भी बचेगा.
बता दें कि मड़ियांव को
आईआईएम क्रॉसिंग से जोड़ने वाले फोर-लेन राजमार्ग पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका
है. इस रोड पर बनाया गया करीब 2 किलोमीटर लंबा यह पुल 6 महीने पहले ही बनकर तैयार
हो गया था. इसे बनाने में करीब 79 करोड़ रुपए की लागत आई है.