श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर सोमवती अमावस्या के खास मौके पर सर्वार्थ सिद्धि योग में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने हवन कर महादेव से लोकमंगल की कामना की.
बता दें कि सावन के महीने में सोमवती अमावस्या का योग बेहद खास होता है. यह योग करीब 19 साल बाद पड़ा है. इसके चलते गंगा स्नान के लिए तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हुई। सोमवती अमावस्या के मौके पर गंगा में स्नान और उसके बाद पूजन करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस अवसर पर पितरों के निमित्त पूजा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। गंगा तट पर पूजा कराने वाले पुरोहितों की मानें तो सभी अमावस्या पर गंगा स्नान का महत्व है, मगर सोमवती अमावस्या विशेष फलदायी होती है। आज के दिन दान-पुण्य करने से अक्षय पुण्य मिलता है।