रविवार को उत्तर प्रदेश ATS ने गोंडा के बाद आजमगढ़ से भी एक पाकिस्तानी एजेंट को फिल्मी अंदाज में धर-दबोचा है। ATS टीम ने आजमगढ़ के मुबारकपुर में छापेमारी कर संदिग्ध नईमुर्रहमान को गिरफ्त में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कौड़िया गांव निवासी नईमुर्रहमान की गतिविधियां काफी संदिग्ध हैं। नईमुर्रहमान पर पिछले साल अगस्त माह में मुबारकपुर से गिरफ्तार किए गए ISIS के लिए काम करने वाले आतंकी सबाउद्दीन को हथियार बेचने का आरोप लगा है।
फिल्मी अंदाज में हुई ATS गाँव में दाखिल
रविवार को कार से गांव में पहुंची ATS की टीम ने पहले चाय की दुकान पर चाय पी फिर वहां मौजूद लोगों से किसी पेंटर को बुलाने की बात कही। स्थानीय कुछ लोगों ने पेंटर नईमुर्रहमान के बारे में बताया और उसे घर से बुला लाए। बताया जा रहा है कि पूछताछ की बात कहकर ATS टीम उसे अपने साथ ले गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुबारकपुर थाने पुलिस की टीम कुछ भी कहने से बचती रही। पुलिस ने इस वाकये की किसी भी जानकारी से इंकार किया है। वहीं दूसरी तरफ गांव में चर्चाओं का दौर जारी है। खुद पेंटर नईमुर्रहमान के परिजनों को भी उसके संदिग्ध होने की भनक तक नहीं लगी। एक साल पहले अमीलो गांव से बड़े नेटवर्क से जुड़े सबाउद्दीन को भी एटीएस की टीम ने उठाया था। जांच एजेंसियों के सामने उसने राज खोले थे। फिलहाल, नईमुर्रहमान को उठाया गया है। आजमगढ़ में इससे पहले भी आतंकियों से तार जुड़े होने के मामले सामने आ चुके हैं। ATS इनपुट के आधार पर काम कर रही है। जिले में ATS टीम की दस्तक ने सरगर्मी बढ़ा दी है।