खबर लखनऊ से है जहां, वाणिज्य कर विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आरसी इंफ्रा डिजिटल सॉल्यूशन, लड्डू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और मुंबई फिल्म इंस्टीट्यूट पर छापेमारी कर करोड़ों की जीएसटी चोरी कर रहे गिरोह को धरदबोचा है। इस छापेमारी में 122 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन की बात सामने आई है। इस गिरोह ने 48 फर्जी ई-वे बिलों के जरिए ये लेन-देन दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की कंपनियों के साथ कागजों पर दिखाया था। ये गिरोह एक लंबे समय से फर्जी चालान के जरिए सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहा था।
इनके ठिकानों से टैक्स चोरी संबंधी सैकड़ों दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई है। वाणिज्य कर विभाग को इन कंपनियों द्वारा फर्जी चालान बनाकर टैक्स चोरी के मामले की जानकारी नोएडा से मिली थी। बीते दिनों नोएडा में एक साथ कई कंपनियों पर छापेमारी करके सैकड़ों करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई थी। नोएडा व गाजियाबाद की 2021 से लेकर 2023 जून तक 100 से ज्यादा कंपनियां फर्जी चालान के जरिए टैक्स चोरी के मामलों में चिन्हित की गई हैं। इनके दस्तेवाजों की पड़ताल में और भी कंपनियों के नाम और विभाग की जानकारी सामने आई है।