बांदा में नगर पंचायत के चेयरमैन सूर्यपाल सिंह यादव के बेटे पर नियमों को ताक पर रखकर सरकारी
कबाड़ को बेचने का आरोप लगा है. सूर्यपाल के बेटे पर आरोप है कि उन्होंने बिना
नीलामी के ही सरकारी कबाड़ को एक कबाड़ी के हाथों 11 हजार रुपए में बेच दिया. जब प्रशासन
को इस बात की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर
तहसीलदार ने जांच की तो पता चला कि चेयरमैन के बेटे ने बिना नीलामी के ही सरकारी
कबाड़ को बेच दिया.
फिलहाल इस मामले में नगर पंचायत
के चेयरमैन के बेटे समेत 3 लोगों पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. यह
मामला नगर पंचायत बबेरू का है. यहां से समाजवादी पार्टी के सूर्यपाल सिंह यादव
चेयरमैन हैं. बीती 10 जुलाई को कस्बे की ही कबाड़ की दुकान पर नगर पंचायत बबेरू
लिए हुए कूलर और पंखे पड़े मिले थे.