सहारा में निवेश करने
वाले 10 करोड़ निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है. दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने सहारा में
जमा पैसों को वापस लेने के लिए रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है. इस पोर्टल के जरिए
उन निवेशकों के पैसे वापस होंगे, जिनके निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है. निवेशकों
को उनके पैसे वापस लेने के बारे में पोर्टल पर सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी. बता दें
कि देश के करोड़ों निवेशकों के पैसे सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले
के बाद ये एक्शन देखने को मिल रहा है. देशभर के लोग अपने निवेश की रकम वापसी का
इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अवधि पूरी होने के बावजूद उन्हें अभी तक रकम वापस नहीं
मिली है.
जिन निवेशकों ने सहारा
में अपना पैसा जमा कर रखा है, उन्हें सबसे पहले ये चेक करना होगा कि उनका पैसा किस
को-ऑपरेटिव में लगा है. फिर उससे जुड़े अपने सारे दस्तावेज जुटाने होंगे. इस
प्रोसेस में सहारा के एजेंट की क्या भूमिका होगी, इस बारे में पोर्टल पर जानकारी
उपलब्ध होगी. साल 2012 में बनाए गए सहारा-सेबी फंड में 24000 करोड़ रुपए जमा हैं.