उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास क्षेत्र ग्रेटर नोएडा में 21 से 23 जुलाई तक ग्लोबल डेस्टिनेशन एक्सपो एंड कांफ्रेंस (GDEC) होने जा रही है। जिसमें टूरिज्म डिपार्टमेंट भी हिस्सा लेगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश पर्यटन अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वेडिंग डेस्टिनेशन और फिल्म प्रोडक्शन को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा।
फिल्म प्रोडक्शन का सबसे बड़ा आयोजन
गौतलब है की ये ग्लोबल डेस्टिनेशन एक्सपो एंड कांफ्रेंस (GDEC) का दूसरा संस्करण है जो आगामी 21 से 23 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित होगा। बात दें आईकोनेक्स द्वारा GDEC अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वेडिंग और फिल्म प्रोडक्शन का सबसे बड़ा आयोजन है, उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग इस आयोजन में सहभागिता के द्वारा प्रदेश में उपस्थित वेडिंग और अन्य मनमोहक पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा क्योंकि यह मंच वेडिंग और फिल्म निर्माण का एक महत्वपूर्ण B2B मंच है।
यूपी के विरासत, संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
देश भर यूं तो बहुत सारे वेडिंग डेस्टिनेशन हैं पर उत्तर प्रदेश में भी उसमे से कई मनमोहक और आकर्षक वेडिंग डेस्टिनेशन है। जिसको इस मंच के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय तथा घरेलु पर्यटकों के सामने प्रदर्शित किया जायेगा। GDEC वेडिंग और फिल्म निर्माण का बड़ा बाजार उपलब्ध कराता है जिसकी उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं है। यह आयोजन यूपी की अनूठी विरासत, समृद्ध संस्कृति, उल्लेखनीय आतिथ्य और लुभावनी शिल्प कौशल एवं मनमोहक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी जानकारी
इस आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया से कहा कि “हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश को विश्व स्तर पर सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है। इस मंच से हम राज्य के मनमोहक पर्यटन स्थलों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेंगे जिससे प्रदेश के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।”