उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा
चयन आयोग की तरफ से सभी 75 जिलों में 1573 एएनएम
स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. लखनऊ के लोकभवन में आयोजित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्रों का वितरण किया.
मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा
कि यूपी ने उन्नति की है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में यूपी बदला है और सक्षम
प्रदेश बनने की ओर लगातार बढ़ रहा है. सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी को टीकाकरण
में 98 फीसदी सफलता मिली है. हमारे हेल्थ वर्कर्स की ताकत को मैं समझता हूं.
पूर्वी यूपी में 1977, 78 में इंसेफ्लाइटिस का कहर था. करीब 40 सालों में 50 हजार
से ज्यादा बच्चों की मौत हुई. लेकिन अब इन इलाकों में किसी बच्चे की मौत
इंसेफ्लाइटिस के कारण नहीं होती है. उन्होंने कहा कि आज स्थितियां बदल चुकी हैं.
हमने इंसेफ्लाइटिस को पूर्ण रूप से खत्म कर दिया है.