एसटीएफ ने बहराइच से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य मो. फरीद को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 3 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उस गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान गोंडा के करनैलगंज निवासी मो. फरीद के रूप में हुई है।
यूपी एसटीएफ को बीते कुछ दिनों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर यूपी एसटीएफ के इनपुट इकट्ठा करने पर पता चला बहराइच से अवैध मादक पदार्थें की तस्करी की जा रही है। इसी गिरोह के एक सदस्य के मादक पदार्थ लेकर गोंडा से मरौचा मोड़ बहराइच के रास्ते कहीं जाने का इनपुट मिला। इस इनपुट पर एसटीएफ की टीम ने पुलिस की मदद से बौण्डी रोड बहराइच से मो. फरीद को धर दबोचा है।
वहीं गिरफ्तार तस्कर मो. फरीद ने एसटीएफ को बताया कि करनैलगंज निवासी मो. साहिद से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर वो मो. कासिम को देने जा रहा था। मो. कासिम बहराइच के कस्बा खैरा में रहता है। मो. फरीद ने बताया कि मो. कासिम ब्राउन शुगर को नेपाल और आसपास के जिलों में सप्लाई करता है। मो. फरीद के पास से एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और 8,500 रुपये नकद बरामद हुए हैं।