बरेली में इनकम टैक्स विभाग ने एक यूट्यूबर के
घर पर छापा मारकर 24 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। यूट्यूबर तस्लीम खान पर गलत
तरीके से पैसे कमाने का आरोप लगा है। तस्लीम की लग्जरी लाइफ देखकर पड़ोसियों की
तरफ से शिकायत की गई थी।
दरअसल तस्लीम करीब साल से अपना यूट्यूब चैनल चला
रहे हैं। इस मामले में तस्लीम के भाई फिरोज का कहना है कि उनके भाई को फंसाया जा
रहा है। उन्होंने अपने भाई पर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है। बता दें कि तस्लीम
बरेली के नवाबगंज इलाके में रहते हैं। उनके यूट्यूब चैनल ‘ट्रेडिंग हब 3.0’ पर शेयर बाजार से जुड़े वीडियो डाले जाते हैं। तस्लीम के
भाई फिरोज चैनल के मैनेजर हैं. उनके मुताबिक चैनल से अब तक एक करोड़ 20 लाख रुपए
की कमाई की गई है।
वहीं तस्लीम के पिता के अनुसार 16 जुलाई को आईटी
टीम आई थी। उन्होंने कहा कि तस्लीम की तरक्की से कुछ पड़ोसी नाखुश थे और उन्होंने
शिकायत कर दी।