केजीएमयू में मरीजों को फीस और अन्य सुविधाओं के लिए अभी तक नगद भुगतान ही करना पड़ता था। अब मरीज नगद भुगतान के साथ डिजिटल माध्यम से भी भुगतान कर सकेंगे। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ ही मरीजों को पेटीएम और गूगल पे से लेनदेन करने की सुविधा भी मिलेगी।
केजीएमयू के प्रो सुधीर सिंह ने बताया कि मई 2023 से पायलट प्रोजेक्ट के तहत सुविधा ट्रायल के आधार पर शुरू की गई थी। अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचएमआईएस) ई-अस्पताल (एनआईसी) के साथ डिजिटल गेटवे के एकीकरण को निरंतर मजबूत करने के बाद सुविधा सामान्य रूप से शुरू की जा रही है। यह सुविधा अभी पीआरओ बिल्डिंग, ट्रॉमा सेंटर, क्वीन मेरी, शताब्दी अस्पताल, यूरोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग, आरएएलसी पर उपलब्ध हैं। इसके साथ जल्द ही बाकी के काउंटर पर भी यह सेवा मिलेगी।
इस समय केजीएमयू में ट्रांसप्लांट के साथ ही हार्ट और इंप्लांट आदि के लिए मरीजों को बड़ी रकम चुकानी पड़ती है। अभी तक डिजिटल भुगतान की सुविधा न होने की वजह से मरीजों को बड़ी रकम का नगद भुगतान करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू होने के बाद इनसे मुक्ति मिल जाएगी।