महिला पहलवानों के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को दिल्ली के कोर्ट में पेश हुए। सांसद बृजभूषण सिंह को इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से 2 दिन की अंतरिम जमानत मिल गई है। उनसे साथ कुश्ती संघ के सेक्रेटरी विनोद तोमर को भी अंतरिम जमानत मिली है। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 20 जुलाई को नियत कि है। वहीं कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह की नियमित जमानत पर बहस बुधवार 19 जुलाई को होगी।
आपको बात दें कैसरगंज से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल हो चुकी है। चार्ज शीट में पुलिस ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि अभी तक उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 1599 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें आरोपी बृजभूषण शरण सिंह और WFI सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ केस का जिक्र है। इस चार्जशीट में कुल 44 विटनेस हैं। चार्जशीट में कुल 108 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। जिनमें 15 लोगों ने पीड़ित रेसलर्स के समर्थन में बयान दिए हैं।