दिल्ली के अशोका होटल में NDA की बैठक में 38 सहयोगी दल जुटे हैं. बैठक में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष
जेपी नड्डा समेत तमाम नेता शामिल हुए हैं. इनके अलावा नितिन गडकरी, अनुप्रिया
पटेल, चिराग पासवान, रामदास अठावले, नेफ्यू रिओ, उपेंद्र कुशवाहा, एकनाथ शिंदे,
ओपी राजभर और अजित पवार भी मौजूद हैं.
जैसे ही पीएम मोदी इस बैठक के लिए पहुंचे, उनका
जोरदार स्वागत हुआ. बता दें इस बैठक को सत्ता पक्ष के शक्ति प्रदर्शन के रूप में
देखा जा रहा है. वहीं बैठक से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि
यह बेहद खुशी की बात है कि एनडीए दल के सदस्य बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्होंने
लिखा कि हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को
पूरा करना चाहता है.