कर्नाटक के बेंगलुरू से पुलिस ने पांच संदिग्ध आतंकियों को धर दबोचा है। पांचों को केन्द्रीय अपराध शाखा ने देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के शक में ये गिरफ्तार किया है।
CCB की गिरफ्त में आये इन आतंकियों की पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में हुई है। वहीं केन्द्रीय अपराध शाखा CCB ने इनके पास से विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है। आशंका है कि इन सभी संदिग्ध आतंकियों ने बेंगलुरु में धमाका करने की योजना बनाई थी।
सीसीबी ने बताया कि ये पांचों 2017 के एक हत्या मामले में आरोपी हैं और परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रहने के समय आतंकियों के संपर्क में आए। मोबाइल फोन समेत उनका सामान जब्त कर लिया गया है। फिलहाल सीसीबी सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है। उन्हें शक है कि इन संदिग्धों के साथ 2 और संदिग्ध जुड़े हुए हैं।