उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम युवक 7 महीने से नाम बदलकर पुजारी बना और मंदिर में ही रह रहा था जिसे सूचना मिलने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक अपना नाम गुल्लू से बदलकर गुड्डू बनकर मंदिर में रह रहा था। इस मामले में एलआईयू और पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। ये मामला दौराला के मटौर के बाहर बने शिव मंदिर का है।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
बात दें दौराला हाईवे स्थित गांव मटौर के बाहर बने शिव मंदिर में काफी दिनों से एक मुस्लिम व्यक्ति भेष बदलकर मंदिर में महाराज के रूप में रह रहा था। ये व्यक्ति मंदिर में साफ-सफाई और पूजा पाठ का कार्यकर्ता था। इस फर्जी महाराज की सूचना दौराला के कुछ लोगों को लगी तो उन्होंने सीधा हिंदू परिषद के पुरुषोत्तम दौराला को दी। जहां पुरुषोत्तम अपने साथियों के साथ गांव में शिव मंदिर पहुंचे और महाराज के रूप में रह रहे हैं व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा जहां उसके आधार कार्ड मैं उसका नाम गुल्लू पुत्र इस्माइल निवासी गांव गढ़ी बेशक पानीपत निकला है। लेकिन गुल्लू ने अपना नाम यहां के लोगों को गुड्डू गुर्जर बता रखा था।
सूचना मिलते ही एलआईयू और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और तथाकथित महाराज उर्फ गुल्लू पुत्र इस्माइल से पूछताछ की। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया की वह नाम बदलकर मंदिर परिसर में रह रहा है और मंदिर में साफ सफाई का काम करता है। दौराला पुलिस पकड़े गए संदिग्ध को अपने साथ ले गई और मामले की छानबीन कर रही है।