मंगलवार को दिल्ली के
अशोका होटल में एनडीए की अहम बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी ने एनडीए के 25 सालों
की यात्रा को लेकर बात की। जहां एक ओर उन्होंने एनडीए के अबतक के शासनकाल की विकास
रिपोर्ट पेश की, वहीं दूसरी ओर बेंगलुरू में विपक्षी दलों के जुटने पर निशाना भी
साधा।
बैठक के दौरान पीएम
मोदी ने कहा कि विपक्ष हमें नीचा दिखाने में जुटा है, लेकिन देश के 140 करोड़
देशवासी सब कुछ देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये उनका गलबहियां मिशन नहीं बल्कि
मजबूरी है।
विपक्ष पर हमला बोलते
हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश को गलत हाथों में जाने से बचाया है। एनडीए के
सभी सहयोगी दल राजनीति, सौहार्द और शांति बनाए रखने की कोशिश करते हैं। एनडीए
सरकार ने ना जाने कितने विपक्षी नेताओं को सम्मान दिया। उन्होंने कहा विपक्षी दल
अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पास-पास तो आ सकते हैं लेकिन साथ-साथ नहीं आ सकते।
बैठक के दौरान पीएम
मोदी ने कहा कि मुझसे गलती हो सकती है लेकिन मैं बदनीयत से दूर रहूंगा। मेरे शरीर
का हर कण और समय का हर क्षण देश को समर्पित है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि
एनडीए के तीसरे कार्यकाल में हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे नंबर पर
होकर रहेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि यह
वो समय है जब हमारा देश आने वाले 25 सालों में बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए
बढ़ रहा है। ये लक्ष्य विकसित भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है। इस अहम कालखंड
में एनडीए की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि हमारे समाजशास्त्री, राजनीतिक
शास्त्री और अर्थशास्त्री भारत के विकास के लिए एनडीए को सकारात्मक रूप में देख
रहे हैं। हमारा संकल्प, एजेंडा पूरी तरह से सकारात्मक है।