जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार को आतंकियों
ने गैर-कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में
आतंकियों ने दूसरे राज्य से आए मजदूरों पर फायरिंग की, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों एक ज्वैलरी शॉप पर काम करते हैं और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। वहीं इस घटना के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है।
बता दें, इस साल कश्मीर में गैर-कश्मीरी लोगों और अल्पसंख्यकों पर ये चौथा और पिछले पांच दिन में दूसरा हमला है।
इस साल सबसे पहले 26 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अचेन में एक बैंक में
सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले कश्मीरी पंडित की आतंकवादियों ने गोली
मारकर हत्या कर दी थी। इसके तीन महीने बाद 29 मई को उधमपुर के रहने वाले दीपू,, जो एक मनोरंजन पार्क में निजी
सर्कस मेले में काम करता था, उसकी अनंतनाग शहर में जीलैंड मंडी के पास गोली
मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 13 जुलाई को आतंकियों ने शोपियां जिले के गगरान इलाके में
घर में घुसकर बिहार के तीन मजदूरों को गोली मार दी थी और 18 जुलाई को ये चौथी घटना
है, जब आतंकियों ने मजदूरों पर हमला किया है।