देश की पहली रीज़नल ट्रेन यानि रैपिडएक्स चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एनसीआरटीसी ने साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किमी में संचालन की तैयारी पूरी कर ली है। इस रूट पर पड़ने वाले पांचों स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके हैं। इस अत्याधुनिक ट्रेन को प्रधानमंत्री 15 अगस्त के खास दिन झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।
साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक पड़ने वाले स्टेशनों को तिरंगे रंग की लाइटों से सजाया गया है, जो लोगों को आकर्षित कर रही है। इस वजह से संभावना व्यक्त की जा रही है कि 15 अगस्त के खास दिन ट्रेन को झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री रवाना कर सकते हैं। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर का गाजियाबाद शहर बेहद खास हो जाएगा, क्योंकि देश की पहली रीज़नल ट्रेन का संचालन यहीं से शुरू हो रहा है।
इस ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद पहले खंड में ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी। ये ट्रेन 10 से 15 मिनट के बीच चलेगी और साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर का सफर मात्र 12 मिनट में पूरा कर लेगी। इस ट्रेन की औसत स्पीड 100 किमी प्रतिघंटा होगी। रैपिडएक्स में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी वर्ष 2025 से दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन का परिचालन करने पर काम चल रहा है।