बसपा प्रमुख मायावती ने विपक्ष के नए गठबंधन INDIA को झटका दिया है। मायावती ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को एक जैसा बताया और कहा कि सत्ता से बाहर होने पर ही कांग्रेस और बीजेपी को दलितों और पिछड़ों की याद आती है।
मायावती ने आगे कहा कि विपक्षी दल सत्ता पाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब देश की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस जातिवादी पार्टियों और पूंजीवादी ताकतों के साथ गठबंधन कर रही है। मायावती ने मीडिया से कहा कि बसपा ने फैसला किया है कि सत्ताधारी और विपक्षी गठबंधन से अलग रहते हुए हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव और उससे पहले होने वाले तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी, जबकि हरियाणा, पंजाब और तेलंगाना में पार्टी क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन भी करेगी।