उत्तराखंड के चमोली में बीते कुछ दिनों में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है। आज बुधवार को जिले में अलकनंदा नदी के तट पर एक बाड़ हादसा हुआ है। जहां ट्रांसफॉर्मर फटने के कारण करंट लगने से अबतक 16 लोगों की मौत होने कि खबर है। हादसे में लोगों की मौत के संबंध में जानकारी चमोली एसपी ने दी। इस घटना में सात लोग घायल हैं, इसमें दो की हालत गंभीर है।
बात दें ये हादसा चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर हुआ। यहां भारी बारिश में ट्रांसफॉर्मर फटने के कारण करेंट एकाएक फैल गया। करंट लगने से दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे की चपेट में आने से अबतक 16 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया सूत्रों का कहना है कि इस हादसे में 6 पुलिस कर्मियों की भी जान चली गई है।
सीएम ने दिए न्यायिक जांच के आदेश
इस घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा,’यह एक दुखद घटना है। जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
आधे रास्ते से वापस लौटे CM धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली में बिजली के करंट लगने से हुई दुर्घटना के निरीक्षण और मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए देहरादून से चमोली के लिए रवाना हुए पर खराब मौसम की वजह से आधे रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा।