पाकिस्तानी
महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा से यूपी एटीएस की पूछताछ अब पूरी हो गई
है। सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा सकता है। सूत्रों ने
बताया कि एटीएस अब अपनी जांच रिपोर्ट यूपी के गृह विभाग को भेजेगी और फिर वहां से
निर्देश मिलने के बाद सीमा और उसके चारों बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजने की
तैयारी की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो सीमा हैदर के खिलाफ अब तक की जांच
में जासूसी के सबूत तो नहीं मिले हैं, लेकिन वह
अपने चारों बच्चों के साथ अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में आई थी। उसके पास
भारत आने के लिए कोई वैध वीज़ा नहीं था. इसी वजह से जांच एजेंसियां सीमा और उसके
चारों बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की तैयारी कर रहे हैं।
सीमा की सही उम्र का अबतक पता नहीं
जांच एजेंसियां सीमा की बताई सारी बातों की पुख्ता जांच कर लेना
चाहती है। दरअसल सीमा हैदर की सही उम्र का अब तक पता नहीं लग सका है। सीमा ने गुलाम
हैदर से साल 2014 में शादी का एफिडेविट बनवाया था, उसमें उसकी उम्र 19 साल दर्ज है। वहीं उसके पास से
बरामद पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि साल 2002 लिखी हुई है।
सीमा अपनी अलग-अलग उम्र दर्ज कराने की वजह को सही तरीके से नहीं बता पाई है। सूत्रों
की मानें तो सीमा का अवैध रूप से भारत में आना ही उसे पाकिस्तान डिपोर्ट करने की
बड़ी वजह माना जा रहा है।
उधर, यूपी एटीएस ने भी प्रेस नोट में बताया कि अब तक पूछताछ में
जासूसी को लेकर कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन भारत में गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने के जुर्म में सीमा हैदर और
उसके चार बच्चों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।