आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है. सरकार ने सब्सिडी वाले टमाटर के दामों में फिर से कमी की है. टमाटर अब 70 रुपये प्रति किलो की दर से बेचे जाएंगे. सरकार ने रियायती दर पर बेचे जा रहे टमाटर की कीमत 20 जुलाई से 80 रुपये प्रति किलो से घटाकर 70 रुपये प्रति किलो कर दी है.
केंद्र सरकार पिछले हफ्ते शुक्रवार से रियायती दरों पर टमाटर बेच रही है. सरकार की ओर से सहकारी संस्थाएं भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED) और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड (NCCF) इसे बेच रहे हैं. उपभोक्ता
मामलों के विभाग ने टमाटर की कीमतों में कमी के रुझान को देखते हुए एनसीसीएफ और
नेफेड को 20 जुलाई, 2023 से 70 रुपये
प्रति किलोग्राम की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है।