Netflix ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने भारत में पासवर्ड शेयरिंग बंद कर दी है। इस घोषणा के साथ सिर्फ एक घर के सदस्य ही एक अकाउंट तक एक्सेस रख सकेंगे। यह फैसला ग्लोबली स्तर पर शामिल कार्यवाई का हिस्सा है, जिसकी घोषणा मई में की गई थी। यूजर्स द्वारा अपने परिवार से बाहर के लोगों के साथ पासवर्ड शेयर करने पर, कंपनी को नुकसान हो रहा था, क्योंकि कंपनी बीते साल के कठिन दौर के बाद रेवेन्यू में इजाफा करना चाहती है।
एक घर में रहने वाला हर कोई Netflix का इस्तेमाल कर सकता है – Netflix
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि “एक घर में रहने वाला हर कोई Netflix का इस्तेमाल कर सकता है, चाहे वह कहीं भी हो घर, यात्रा या छुट्टी पर। इसके अलावा वह ट्रांसफर प्रोफाइल के साथ डिवाइसेज एक्सेस और मैनेज करने जैसे कई फीचर्स का लाभ उठा सकता है।”
कंपनी ने कहा कि उसने उन ग्राहकों को ईमेल भेजने शुरू कर दिए हैं जो भारत में अपने घर के बाहर Netflix शेयर कर रहे हैं। मेंबर्स Netflix का इस्तेमाल घर पर, यात्रा के दौरान, छुट्टी पर कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रांसफर प्रोफाइल और मैनेज एक्सेस एंड डिवाइसेज जैसे नए फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
हमेशा कुछ न कुछ बेहतर मिलेगा
कंपनी ने कहा कि “हम मानते हैं कि हमारे यूजर्स के पास मनोरंजन के कई ऑप्शन हैं। इसी के चलते हम कई प्रकार की नई फिल्मों और टीवी शो में भारी इंवेस्ट करते जा रहे हैं। इसलिए आपकी पसंद, मूड या लैंग्वेज कुछ भी हो और आप जिसके साथ भी देख रहे हों, नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए आपको हमेशा कुछ न कुछ बेहतर मिलेगा।”
Netflix ने मई में यूएसए, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मैक्सिको और ब्राजील जैसे कई मार्केट्स समेत 100 से ज्यादा देशों में पासवर्ड-शेयरिंग पर प्रतिबंध लगाया था। इस फैसले से कंपनी को ग्लोबल स्तर पर लगभग 6 मिलियन ग्राहक शामिल करने में मदद मिली है। स्ट्रीमिंग कंपनी ने हाल ही में खत्म तिमाही में कुल 238 मिलियन ग्राहकों और 1.5 बिलियन डॉलर का लाभ कमाया।
“बोरोअर” या “शेयर्ड” अकाउंट पेश
भुगतान न करने वाले यूजर्स को कंवर्ट करने केलिए Netflix ने “बोरोअर” या “शेयर्ड” अकाउंट पेश किए हैं, जिसमें ग्राहक ज्यादा कीमत में अतिरिक्त यूजर्स जोड़ सकते हैं या नए अकाउंट में व्यूइंग प्रोफाइल कोa ट्रांसफर कर सकते हैं। Netflix ने इसी के साथ एक ऐड-सब्सिडाइज पेशकश शुरू की और बुधवार को अपनी सबसे कम कीमत वाले ऐड-फ्री प्लान को बंद कर दिया, जिसकी कीमत अमेरिका में 10 डॉलर प्रति माह थी।