भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच त्रिनिदाद के
क्वीन्स पार्क ओवल मैदान में खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये 100वां मुकाबला है। भारत
ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीतकर 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में टीम इंडिया की
नजर ये मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले गए
हैं। इनमें से 23 मैच भारत ने जीते हैं। वहीं, 30 टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली है।
कुल 46 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं। दोनों देशों के बीच 24 टेस्ट सीरीज खेली गई
है। इनमें से भारत ने 10 और वेस्टइंडीज ने 12 टेस्ट सीरीज जीती है। पिछले 21 साल से वेस्टइंडीज
ने होमग्राउंड में भारत के खिलाफ कोई भी सीरीज नहीं जीती है। साल 2002 में आखिरी बार वेस्टइंडीज
ने भारत को अपने घर में हराया था।
भारत ने इस सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच एक पारी और 141 रनों से जीत लिया था।
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल ने 171 रनों की पारी खेली थी और आर.अश्विन ने 12 विकेट लिए थे। इसके
अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच में शतक जड़ा था। वहीं, विराट कोहली ने भी
अर्धशतकीय पारी खेली थी. वेस्टइंडीज तीनों डिपार्टमेंट,, बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग
में टीम इंडिया से कोसो दूर थी।
क्वींस पार्क की पिच अबतक बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई
है. हालांकि, स्पिनर्स को भी इस पिच से मदद मिलती है. भारत और वेस्टइंडीज के
बीच यहां पर साल 2016 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला गया था. ये मैच ड्रॉ हुआ था. इस
मैदान में दोनों के बीच 13 मैच खेले गए हैं. सात मैच ड्रॉ हुए हैं. वहीं, दोनों ही टीमों ने
तीन-तीन मुकाबले जीते हैं. मौसम की बात करें तो दिन में पोर्ट ऑफ स्पेन का तापमान 24 से 32 डिग्री तक हो सकता
है. वहीं, बारिश की संभावनाएं हैं.