गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग एटीएम बूथ में हेल्पलाइन के रूप में अपना मोबाइल नंबर लिखकर लोगों के अकाउंट से रुपये उड़ाते थे। इन आरोपियों के पास से 10 डेबिट कार्ड, कार, चाकू, 55 हजार रुपये समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे देश के कई राज्यों में वारदात कर चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि ये लोग एटीएम में कार्ड इंसर्ट करने वाले हिस्से में फेवीक्विक जैसा कोई पदार्थ डाल देते थे, जिससे कार्ड अंदर जाकर चिपक जाता था। इसके बाद संबंधित व्यक्ति हड़बड़ी में वहां लिखे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करता था। इसके बाद ये लोग उसके अकाउंट की डिटेल लेकर उसके खाते से रुपये उड़ा लेते थे।
एडीसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम संदीप और गौरव हैं। गौरव बीकॉम पास है और पूर्व में कॉल सेंटर में जॉब कर चुका है। ये लोग मदद के लिए कॉल करने वालों से बैंककर्मी बनकर बात करते थे। गैंग को लीड संदीप कर रहा था, जो गाजियाबाद के फर्रुखनगर का निवासी है। उसकी पहले मोबाइल की दुकान थी, जो बहन की शादी में बेचनी पड़ी थी।