मेरठ जिले के महलका गांव में गुरुवार को मुस्लिमों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दरअसल मोहर्रम का चांद देखने के बाद गांव के इमामबाड़े पर बृहस्पतिवार को तैयारियां शुरू की गई थी। इसी दौरान लगाए गए बैनर पर कुछ पंक्तियां ऐसी लिखी थीं, जिन पर एक पक्ष ने एतराज करते हुए हंगामा कर दिया। कुछ देर में देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। वहीं, सूचना पर पहुंचे सीओ और पुलिस ने मामले को शांत करवाया।
पुलिस को घटना की सूचना जैसे ही मिली, आनन-फानन में सीओ मवाना उदय प्रताप और थाना प्रभारी मनीष शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस और गांव के प्रधान ने मामला किसी तरह शांत कराया। बैनर पर लिखी पंक्तियों को भी हटा दिया गया। गांव में स्थिति सामान्य होने के बाद भी वहां पुलिस बल तैनात है।