भारत और
वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में
खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट का आगाज़ भी पहले टेस्ट की तरह ही रही। इसमें भी भारतीय
सलामी जोड़ी खूब चमकी। रोहित शर्मा ने जहां 80 रनों की शानदार पारी
खेली। वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक अंदाज़ में 57 रन बनाए। टेस्ट मैच के पहले दिन खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। विराट कोहली
161 गेंदों में 87 रन बनाकर और रवींद्र
जडेजा 36 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं।
इससे
पहले वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का
फैसला लिया। इस टेस्ट मैच में भारत की तरफ से मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला है।
वहीं, वेस्टइंडीज
की तरफ से मैच से पहले किर्क मैकेंजी को डेब्यू कैप सौंपी गई। बता दें कि ये भारत-वेस्टइंडीज के बीच 100वां मैच है। इसके साथ ही टीम
इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के करियर का ये 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच है। सचिन
तेंदुलकर, महेंद्र
सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद विराट कोहली ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले
चौथे भारतीय और विश्व के 10वें
क्रिकेटर हैं। किंग कोहली अब तक 110 टेस्ट मैच, 274 वनडे और 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।